Header Ads

test

केकड़ी में 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक शहरी सेवा शिविर अभियान, 40 वार्डों में वार्डवार कैंप लगेंगे

 केकड़ी। राज्य सरकार ने शहरी सेवा शिविर 2025 के लिए पूर्व जारी कार्यक्रम में संशोधन करते हुए नया शेड्यूल घोषित कर दिया है।अब यह शिविर 17 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होंगे।


अभियान के दौरान सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, आवारा पशु धरपकड़, सड़क मरम्मत, ब्लैक स्पॉट सुधार, टूटे फेरोकवर व क्रॉस मरम्मत जैसे कार्य प्राथमिकता से होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र स्थापना, जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीयन, स्ट्रीट वेंडर पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ट्रेड लाइसेंस व फायर एनओसी जारी करने जैसी सेवाएं शिविरों में उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना व पीएम स्व-निधि योजना के आवेदन, एसबीएम 2.0 के तहत शौचालय निर्माण, कार्यालय में लंबित पत्रावली निस्तारण, पट्टों का वितरण, नामांतरण व भवन निर्माण स्वीकृति जैसे कार्य भी किए जाएंगे।

शिविर का संशोधित कार्यक्रम

17 से 20 सितम्बर 2025 – वार्ड 1 से 9 : मंगलम गार्डन, अजमेर रोड

23 से 25 सितम्बर 2025 – वार्ड 10 से 16 : पटेल गार्डन, कादेडा रोड

26, 27 व 29 सितम्बर 2025 – वार्ड 17 से 23 : पटेल गार्डन, कादेडा रोड

1 व 3 से 4 अक्टूबर 2025 – वार्ड 24 से 28 : अग्रवाल धर्मशाला, देवगांव गेट

6 से 8 अक्टूबर 2025 – वार्ड 29 से 32 : कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के पास

9 से 11 अक्टूबर 2025 – वार्ड 33 से 36 : सिखवाल छात्रावास, दण्ड का रास्ता

13 से 15 अक्टूबर 2025 – वार्ड 37 से 40 : पारीक संस्था

16 से 17 अक्टूबर 2025 – फॉलोअप शिविर : नगरपालिका रंगमंच, सभी वार्ड

 समय: प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक



No comments