Header Ads

test

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

केकड़ी- रामद्वारा सत्संग सेवा समिति के द्वारा आयोजित चातुर्मास में सूरजपोल गेट स्थित रामस्नेही वाटिका में माली समाज केकड़ी के द्वारा ग्यारह दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास रामस्नेही संप्रदाय के संत रामशरण महाराज के द्वारा सुनाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार देर शाम को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे।


कथा व्यास संत रामशरण महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है। भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है। भागवत कथा के आयोजन से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। भगवान श्रीकृष्ण की वेश में नन्हें बालक एक झलक के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। कथा वाचक ने कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। 

केकड़ी माली समाज के लाल राम करोड़ीवाल, बद्री बाथरा,घीसा लाल कारीगर, शंकर करोड़ीवाल, हरिराम भभीवाल, रामजस भभीवाल, कल्याण मल बागवाल, कन्हैयालाल माली, रामदेव माली, ओमप्रकाश करोडीवाल, रामगोपाल करोड़ीवाल,बछराज पारोत,सोजी माली, जगदीश मावर,के द्वारा व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर सम्मान किया और संत रामशरण महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments