Header Ads

test

जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर बजरी से भरे ट्रेलर की टक्कर, दो की मौत

केकड़ी। जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर बघेरा रोड चौराहे के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बजरी से भरे ट्रेलर ने पहले एक खाली ट्रेलर और फिर सामने से आ रही पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया।


मृतकों की पहचान मोहम्मद सतवीर (35) पुत्र हामिद खान कुरैशी निवासी रामसर और रतन मीणा निवासी गागुरड़ा, तहसील दूदू के रूप में हुई है।

 गंभीर घायल तेजपाल को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।  जावेद (30) पुत्र लियाकत अली निवासी रामसर को केकड़ी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

हादसे की सूचना पर केकड़ी शहर पुलिस के जवान रामराज, राकेश, कालूराम, और राजेंद्र मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। जिला अस्पताल में घायलों की देखरेख के दौरान जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर सहित अन्य मौजूद रहे।

 

No comments