Header Ads

test

फिजियोथेरेपी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु केकड़ी के डॉ. सौरभ बोयत सम्मानित

केकड़ी- जयपुर फिजियोथेरेपिस्ट नेटवर्क (JPN) द्वारा 12वां वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे 2025 एवं JPN वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 14 सितंबर को होटल हिल्टन, जयपुर में किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से नामी प्रोफेसरों, विशेषज्ञों और अंतरराष्ट्रीय अतिथियों ने भाग लिया।


सम्मेलन के दौरान अकादमिक पैनल डिस्कशन का आयोजन हुआ, जिसमें फिजियोथेरेपी क्षेत्र की भविष्य की चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर रूस की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. ओल्गा बुर्दासोवा और इटली/जर्मनी की फिजियोथेरेपिस्ट व माहे हेल्थ एंड फिटनेस क्लीनिक की संस्थापक डॉ. महेला बोनोमो ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए।

समारोह में फिजियोथेरेपी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में केकड़ी के सौरभ हेल्थ केयर के निदेशक डॉ. सौरभ बोयत (फिजियोथेरेपिस्ट) को स्वास्थ्य सेवाओं और समाज सेवा में उनके सराहनीय योगदान के लिए अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में देशभर से प्रोफेसर, चिकित्सक, फिजियोथेरेपी प्रोफेशनल्स और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। सभी ने समाज सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अतुल सिंह ने किया।

  

No comments