ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना अनिवार्य, परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
केकड़ी, 15 सितम्बर। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी कार्यालय, केकड़ी की ओर से DTO प्रमोद लोढ़ा ने बताया गया है कि सभी वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए अब अपने लाइसेंस (DL) और पंजीयन पत्र (RC) में मोबाइल नंबर व आधार नंबर अपडेट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने बताया कि मोबाइल नंबर और आधार कार्ड विवरण अद्यतन होने से शासकीय कार्यवाही पारदर्शी और त्वरित रूप से संपन्न हो सकेगी तथा नागरिकों को आवश्यक सेवाएं समय पर उपलब्ध हो पाएंगी।
परिवहन विभाग ने बताया कि नागरिक अपनी जानकारी स्थानीय परिवहन कार्यालय में आकर भी अपडेट करवा सकते हैं, वहीं यह सुविधा अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट [https://parivahan.gov.in/](https://parivahan.gov.in/) पर जाकर वाहन मालिक और लाइसेंस धारक आसानी से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर वाहन (Vahan) सारथी (Sarathi) नाम से अलग-अलग सेक्शन उपलब्ध हैं।
- वाहन पोर्टल लिंक: [https://vahan.parivahan.gov.in/mobileupdate/](https://vahan.parivahan.gov.in/mobileupdate/)
- सारथी पोर्टल लिंक: [https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/mobNumUpdpub.do](https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/mobNumUpdpub.do)
साथ ही विभाग ने क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है, जिससे सीधे संबंधित पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकेगा। परिवहन विभाग ने सभी वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वे शीघ्र ही यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Post a Comment